Maharajganj News: ड्रोन चोर की अफवाह पर महराजगंज में चली गोली, तीन बच्चियां और बुजुर्ग महिला घायल

Maharajganj News: महराजगंज के गांव में ड्रोन चोर की अफवाह पर एक ग्रामीण ने गोली चला दी। तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला घायल हुईं। SP ने मौके का लिया जायज़ा।

Upendra Kumar
Published on: 26 Sept 2025 7:56 AM IST (Updated on: 26 Sept 2025 9:04 AM IST)
Maharajganj News: ड्रोन चोर की अफवाह पर महराजगंज में चली गोली, तीन बच्चियां और बुजुर्ग महिला घायल
X

Maharajganj News

Maharajganj News: जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा (टोला पुरुषोत्तमपुर) गांव में गुरुवार की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ड्रोन चोर की अफवाह ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। अफवाह के बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने अपना लाइसेंसी असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। अचानक चली गोली से तीन मासूम बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ड्रोन उड़ने की घटनाओं से गांव में फैला भय

ग्रामीणों के मुताबिक बीते कई दिनों से गांव के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ने की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस वजह से गांव के लोग लगातार दहशत और संदेह में जी रहे थे। ड्रोन को लेकर चर्चाओं और अफवाहों ने बड़ा रूप ले लिया। अचानक यह खबर फैल गई कि "ड्रोन चोर" गांव में दाखिल हो गए हैं। इसी बीच एक ग्रामीण ने घबराहट और गुस्से में फायर कर दिया, जिससे मासूम बच्चे और महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।

फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में भगदड़ मच गई। गोली के छर्रे लगने से तीन बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तत्काल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार सभी की हालात सामान्य है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तुरंत एक्शन लिया और सिंदुरिया थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंच कर विभिन्न बिंदुओं के जांच पड़ताल में जुटे। और पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी असलहा बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपित की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

एसपी ने घायलों से मुलाकात की

पुलिस अधीक्षक स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ड्रोन उड़ने की घटनाओं की जांच होनी चाहिए, ताकि लोगों के बीच फैली आशंका और भय को दूर किया जा सके।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!