TRENDING TAGS :
Firozabad News: तीन दिन से लगातार रात को ड्रोन उड़ने की फैल रही अफवाह
Firozabad News: नगर में विगत तीन दिन से कच्छाधारी बदमाश और ड्रोन के उड़ाये जाने की अफवाह फैलाई जा रही है।
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद। जनपद के कई थाना क्षेत्रों में रात के समय ड्रोन उड़ने की खबरें फैल रही हैं। जिसकी बजह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों में दहशत बैठ गई है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिले में नगर के मुहल्ला रुकनपुर से फैली यह अफवाह अब जनपद के कई थाना क्षेत्रों में पहुंच गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रात-रात जाग कर पहरा दे रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस इस पर कतई गंभीर नहीं है।
रात को ड्रोन उड़ने की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत
नगर में विगत तीन दिन से कच्छाधारी बदमाश और ड्रोन के उड़ाये जाने की अफवाह फैलाई जा रही है। जिससे लोगों को रात के समय जाग कर पहरा देने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब आलम यह हो गया है कि नगर के बाहर कई थाना क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों में भी यह अफवाह तेजी से फैल रही है। जिसके चलते ग्रामीण लोग रात में जाग कर पहरा देने को मजबूर हैं।
ग्रामीण इलाके में कच्छाधारी बदमाश और ड्रोन से रैकी करने की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है कि बदमाश पहले ड्रोन उड़ाते हैं और उन घरों की रैकी करते हैं जिनमें कोई नहीं है। अथवा घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। उसके बाद उन घरों को अपना निशाना बनाते हैं। जिसकी बजह से लोग अब छतों पर पहरा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अफवाह के चलते वह रात के समय चैन की नींद सो भी नहीं पा रहे हैं।
इसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम
विगत तीन दिन से अफवाह फैल रही है। एक दिन नगर में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने गश्त किया और लोगों को अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की थी। लेकिन उसके बाबजूद अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन इसके बाद थाना पुलिस और अन्य थाने की पुलिस इस तरह कतई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से इस पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है। जिससे लोगों को चैन की नींद सोने को मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!