TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में उड़ते ड्रोन से मचा हड़कंप, रातभर दहशत में रहे ग्रामीण, पुलिस अलर्ट पर
Auraiya News: औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में रात के समय कई गांवों के ऊपर संदिग्ध ड्रोन कैमरे उड़ते देखे गए। ग्रामीणों में दहशत फैल गई और पुलिस जांच में जुट गई है।
Auraiya News
Auraiya News: औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम झबरा के आसमान में अचानक चार ड्रोन कैमरे उड़ते हुए दिखाई दिए। यह घटना रात लगभग 10 बजे की है। ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और उड़ते ड्रोन के वीडियो भी बनाए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ड्रोन अन्य गांवों की ओर बढ़ चुके थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झबरा के अलावा कन्नौज जिले के पड़ोसी गांव फतुंआपुर व वीरहार भुटिया के ऊपर भी तीन ड्रोन देखे गए। इसके बाद ये ड्रोन कैमरे बेला थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के ऊपर उड़ते हुए नजर आए। इनमें भदोरा, शिवरा, कल्याणपुर, ककराही, रामनगर, धरमंगदपुर, नंदपुर, रूपपुर, रायपुर, बांधमऊ आदि गांव शामिल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी लुटेरे गिरोह की रेकी भी हो सकती है। लोगों को संदेह है कि ड्रोन के माध्यम से यह पता लगाया जा रहा था कि ग्रामीण जाग रहे हैं या सो चुके हैं। ड्रोन दिखाई देने के बाद गांवों में हड़कंप मच गया। महिलाएं छतों पर और पुरुष सड़कों पर निकल आए।झबरा गांव में दुर्गेश, रामू, बृजेश, सुमित, अंकित, सचिन, संतोष, अवधेश, पियूष यादव, जीतेंद्र यादव समेत कई ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर एकत्र हो गए। पूरा गांव भय के माहौल में डूब गया।
सूचना मिलने पर बेला थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार और उपनिरीक्षक बृजभूषण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों के भीतर रहें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक स्थान पर भीड़ इकट्ठी होने से घर खाली हो जाते हैं, जिससे किसी घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए ग्रामीण सतर्कता बरतते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!