Maharajganj News: महराजगंज में लल्ला भईया की अगुवाई में हुआ भव्य महा रक्तदान, 89 यूनिट रक्तदान

Maharajaganj News: महराजगंज के खुटहा बाजार में केएमसी मेडिकल कॉलेज एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख लल्ला भईया की अगुवाई में भव्य महा रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

Upendra Kumar
Published on: 10 Oct 2025 5:18 PM IST
Maharajganj News: महराजगंज में लल्ला भईया की अगुवाई में हुआ भव्य महा रक्तदान, 89 यूनिट रक्तदान
X

Maharajganj News

Maharajganj News: जनपद के खुटहा बाजार में शुक्रवार को केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख लल्ला भैया की अगुवाई में एक भव्य महा रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 89 यूनिट रक्तदान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से रक्तदान कराया गया।

आयोजन में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी बताया।इस शिविर के आयोजन में केएमसी मेडिकल कॉलेज के मार्केटिंग मैनेजर मजबूद्दीन अली का विशेष सहयोग रहा। वहीं शांति फाउंडेशन के सीईओ डॉ. रफीक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे समाजसेवी कार्यक्रमों से आपात स्थिति में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। समाज के सहयोग से आयोजित इस तरह के प्रयासों से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख लल्ला भईया ने कहा कि “केएमसी मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। आज संस्था जिस प्रकार स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में योगदान दे रही है, वह सराहनीय है। हम समाज की सेवा के लिए केएमसी के साथ हर समय खड़े हैं।”रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को डॉ. देव चन्द्र द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगियों और रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित होते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!