TRENDING TAGS :
Chandauli News: विश्व हृदय दिवस पर अनोखा रक्तदान: 16 ने दिया खून, बदले में मिला 'नीम-बेला' का पौधा
Chandauli News: विश्व हृदय दिवस पर चंदौली में रक्तदान शिविर, जीवनदाताओं को नीम-बेला का पौधा भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश
Chandauli blood donation
Chandauli News: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर, 'शी मूवमेंट फाउंडेशन' ने डीडीयू नगर के राजकीय महिला अस्पताल में एक खास रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर न केवल जीवन बचाने के लिए था, बल्कि पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश दे रहा था। इस पहल में कुल 16 लोगों ने रक्तदान किया। खास बात यह रही कि संस्था ने सभी रक्तदाताओं और मेहमानों को धन्यवाद के रूप में नीम और बेला का पौधा भेंट किया, जो जीवन और स्वास्थ्य के महत्व को दर्शाता है।
जीवनदान की पहल: 16 यूनिट रक्त हुआ जमा
शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली, डॉ. युगल किशोर राय ने दीप जलाकर किया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने विश्व हृदय दिवस के मौके पर रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान करने से हमारे हृदय की सक्रियता बनी रहती है और शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है, जो हमें जवान और स्वस्थ बनाए रखती है।
पहली बार रक्तदान करने वाले बने प्रेरणा
इस शिविर में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। इनमें एक महिला सहित चार लोग शामिल थे। पहली बार रक्तदाताओं में शिक्षा सिंह (एकमात्र महिला), आशुतोष, आयुष जायसवाल, और आदित्य सिंह के नाम शामिल हैं।इनके अलावा, अन्य रक्तदाताओं में अलिशान मंसूर, जिशान मंसूर, रोहित यादव, यासिर जावेद, प्रेमराज खेमानी, रवि प्रकाश शर्मा, प्रकाश नारायण चौहान, अविनाश चौहान, अमित यादव, और रजनीश शर्मा शामिल थे।
क्यों ज़रूरी है रक्तदान? विशेषज्ञों की राय
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने रक्तदान के महत्व को समझाया।वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अनिल यादव ने बताया कि समय पर रक्त न मिल पाने के कारण कई लोग जान गंवा देते हैं। उन्होंने कहा कि हादसों और रक्त संबंधी बीमारियों के कारण रक्त की ज़रूरत हमेशा बहुत अधिक रहती है, इसलिए सभी को रक्तदान ज़रूर करना चाहिएअंतर्राष्ट्रीय लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार ने वैज्ञानिक पक्ष बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शरीर में रक्त का उत्पादन निरंतर होना चाहिए, और रक्तदान इस प्रक्रिया में मदद करता है, साथ ही हृदय को भी स्वस्थ रखता है।फल एवं सब्जी व्यवसायी वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण प्रसाद सोनकर ने कहा कि वे व्यवसायी अपने स्वास्थ्य को अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन इस शिविर से उन्हें प्रेरणा मिली है कि वे अपने साथी व्यवसायियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
आयोजन और व्यवस्था
संस्था की ओर से सह-संस्थापक निदेशक सिद्धार्थ यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया, जबकि निदेशक निशा शॉ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन कुमार नन्दजी ने किया।
शिविर को सफल बनाने में प्रभाकर सिंह, मो. शाहिद, संतोष कुमार गोंड, ललित नारायण तिवारी, बसंत पटेल के साथ-साथ ब्लड बैंक चंदौली के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह, काउंसलर संध्या, अजीत सिंह, और भीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह 'शी मूवमेंट फाउंडेशन' ने जीवन बचाने और प्रकृति से जुड़ने का एक दोहरा संदेश दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!