TRENDING TAGS :
Lucknow News: आज से हृदय रोगियों के दिल को सुकून देगा केजीएमयू
Lucknow News: सीएम योगी ने सोमवार को 105 करोड़ की लागत से तैयार न्यू कॉर्डियाेलॅजी विंग की शुरुआत कर दी है। इस विंग में 92 आईसीसीयू बेड पर मरीजों को भर्ती किया जायेगा।
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हृदय रोगियों के इलाज के लिए 105 करोड़ की लागत से बनी न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग की सौगात दी। अब यहां पर हृदय रोग के मरीजों को आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाओं से इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही अब मरीजों के लिए सर्जरी के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
न्यू कॉर्डिलॉजी विंग में 92 आईसीसीयू
केजीएमयू वीसी प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार और विस्तार कर रही है। चाहे जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो या फिर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाखों मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा हो। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। इस दिशा में केजीएमयू भी अत्याधुनिक सुविधाओं लैस हो रहा है, ताकि मरीजों का इलाज में गुण्वत्ता आए और प्रक्रिया में तेजी आए। वीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यू काॅर्डियोलॉजी विंग का उद्धाटन किया। इससे लखनऊ के साथ प्रदेशभर के हृदय रोगियों को राहत मिलेगी। अभी तक हृदय रोगियों को इलाज के लिए एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और लारी कार्डियोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन, हरदम मरीजों को बेड की किल्लत के कारण समस्या होती थी। उन्हें लंबी तरीखें दी जाती थी। लेकिन, अब यह समस्या कम होगी और मरीजों को इलाज में फायदा मिलेगा। वर्तमान में लारी कार्डियोलॉजी में मात्र 84 बेड उपलब्ध हैं, जिससे अधिकतर समय सभी बेड फुल रहते हैं। अब नए भवन के शुरू होने से इसमें 92 आईसीसीयू नए बेड जुड़ गए हैं। अब वार्ड में कुल क्षमता 176 बेड की होगी।
मरीजों का दबाव होगा कम
लारी, सीटीवीएस में अब मरीजों का दबाव कम होगा। न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी। इससे हृदय रोगों की जांच और इलाज पहले से कहीं अधिक सटीक और प्रभावी हो सकेगा। हृदय रोगियों को इलाज के लिए अलग-अलग विभागों में भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को विभिन्न जांचों और एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल प्रक्रियाओं के लिए लंबा इंतजार से भी छुटकारा मिलेगा। यह प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में उभरेगा।
न्यू कॉर्डियोलॉजी विंग यह होंगी सुविधाएं
- स्टेट ऑफ आर्ट 2 कैथ लैब
- हाई एंड इकोकार्डियोग्राफी सिस्टम
- थ्री-डी ईको कार्डियोग्राफी मशीनें – 6
- बेड साइड मॉनिटर विद नर्सिंग स्टेशन – 96
- सिरिंज इन्फ्यूजन पंप – 120
- टेंपरेरी पेसिंग पेसमेकर – 25
- ओसोटी मशीन और टीएमटी मशीन – एक-एक
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!