×

Meerut News: 6 साल के मासूम के दिल में छेद की सफल सर्जरी, मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल ने रचा कीर्तिमान

Meerut News: यह ऑपरेशन दिल से जुड़ी दो जटिल समस्याओं को एक साथ ठीक करने के लिए किया गया, जो सामान्यतः एक साल की उम्र में हो जाना चाहिए था, लेकिन सही सलाह न मिल पाने के कारण हर्षु के माता-पिता पिछले छह वर्षों से बेहद परेशान थे।

Sushil Kumar
Published on: 5 July 2025 6:06 PM IST
Meerut News: 6 साल के मासूम के दिल में छेद की सफल सर्जरी, मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल ने रचा कीर्तिमान
X

6 साल के मासूम के दिल में छेद की सफल सर्जरी   (photo: social media )

Meerut News: शहर के लोकप्रिय अस्पताल में 6 वर्षीय बच्चे हर्षु के दिल में जन्मजात छेद (Ventricular Septal Defect-VSD) और दिल की बड़ी धमनी (Aorta) के नीचे जमी झिल्ली (Sub Aortic Membrane) की सफल सर्जरी कर एक नया जीवन दिया गया। यह ऑपरेशन दिल से जुड़ी दो जटिल समस्याओं को एक साथ ठीक करने के लिए किया गया, जो सामान्यतः एक साल की उम्र में हो जाना चाहिए था, लेकिन सही सलाह न मिल पाने के कारण हर्षु के माता-पिता पिछले छह वर्षों से बेहद परेशान थे।

परिजनों ने जब मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर अग्रवाल से संपर्क किया, तो उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल भर्ती कर सर्जरी की सलाह दी। डॉ. अंकुर अग्रवाल ने हर्षु का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। ऑपरेशन के बाद बच्चे को स्पेशल कार्डिएक आईसीयू में भर्ती किया गया, जहाँ डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. जगदीश जयानंदा और उनकी ICU टीम ने दिन-रात निगरानी और इलाज कर बच्चे को केवल 5 दिन में पूरी तरह से स्वस्थ कर डिस्चार्ज कर दिया।

मेरठ में बच्चों के दिल की सर्जरी की सुविधा सिर्फ इसी अस्पताल में

लोकप्रिय अस्पताल की यह उपलब्धि इसलिए भी अहम है क्योंकि मेरठ में बच्चों के दिल की सर्जरी की सुविधा सिर्फ इसी अस्पताल में उपलब्ध है। खास बात यह भी है कि यहां बच्चों के लिए विशेष कार्डिएक ICU सुविधा मौजूद है, जो इस तरह की नाजुक सर्जरी के बाद जीवनरक्षक सिद्ध होती है।

अस्पताल निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने इस सफलता पर डॉ. अंकुर अग्रवाल और पूरी ICU टीम को बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल गंभीर मरीजों की जटिल सर्जरी में निरंतर सफलता प्राप्त कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान भारत योजना, CGHS और ECHS कार्डधारकों के लिए यह सर्जरी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है।

हर्षु अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका परिवार लोकप्रिय अस्पताल का आभार प्रकट कर रहा है। यह सफलता मेरठ के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story