TRENDING TAGS :
Lucknow News: कल मुख्यमंत्री केजीएमयू को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
Good News For Kgmu: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केजीएमयू को लगभग 700 करोड़ से ज्यादा के परियोजनाओं की सौगात देंगे । कॉर्डियोलॉजी के नए भवन,हड्डी के मरीजों को एक ही जगह जांच और इलाज मिलेगा।
Lucknow News: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केजीएमयू में इलाज कराने वाले मरीजों को कई तरह की नई सौगातें देंगे। लारी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन,हड्डी के मरीजों को एक ही जगह जांच और इलाज दोनों मिलेगा। इसके लिए सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स सुपरस्पेशिलिटी का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा भी वह अन्य कई परियोजनाओं का शिलन्यास भी करेंगे।
गंभीर मरीजों के लिए ट्रॉमा-2
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ट्रॉमा-2 और जनरल सर्जरी विभाग के भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह पेशेंट यूटिलिटी भवन, प्रशासनिक भवन, गेस्ट हाउस का विस्तार, डायग्नोस्टिक सेन्टर जैसे ब्लाक का शिलान्यास करेंगे।
दिल के मरीजों को राहत
लारी के नए भवन के शुरू के बाद यहां अब दोगुने मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। अभी लारी में 84 बेड और अब करीब 96 नए बेड और बढ़ेंगे इसके बाद यहां कुल 180 बेड हो जाएंगे।
हड्डी का एक छत के नीचे पूरा इलाज
केजीएमयू में आठ मंजिले का सेंटर फॉर आर्थोपैडिक्स एवं सुपर स्पेशिलयालिटी भवन बनाया गया है। अब यहां एक ही छत के नीचे डॉक्टर से परामर्श, जांच व भर्ती की सुविधा होगी। इस भवन में कुल 340 बेड होंगे। जिसमें 24 प्राइवेट रूम शामिल हैं। 24 आईसीयू बेड हैं। आठ ऑपरेशन थिएटर हैं।
500 बेड का ट्रॉमा-2
गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए ट्रॉमा-2 की शुरूआत होगी। इसमें 500 बेड होंगे। इसमें घायलों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाएगा। जबकि पुराने ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। पेसेन्ट यूटिलिटी काम्पेक्स में करीब 296 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा-2 तैयार किया जाएगा।
300 बेड का जनरल सरजरी, रोबोटिक सर्जरी भी
9.62 एकड़ में तैयार होने वाली बिल्डिंग में 300 बेड होंगे। रोबोटिक सर्जरी की सुविधा होगी। इसमें 12 ऑपरेशन थिएटर होंगे। जिसमें एक एडवांस रोबोटिक सर्जरी की ओटी, 11 माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसमें छह ओटी लैप्रोस्कोप सिस्टम से लैस होंगी। न्यू गेस्ट हाउस का विस्तार का भी शिलान्यास करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!