Maharajganj News: महराजगंज में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर दी तालिबानी सजा

Maharajganj News: महराजगंज में मोबाइल चोरी के शक में कुछ युवकों ने नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी।

Upendra Kumar
Published on: 4 Nov 2025 9:51 PM IST
Maharajganj News: महराजगंज में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर दी तालिबानी सजा
X

Maharajganj News

Maharajganj News: जनपद के घुघली थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना में कुछ युवकों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर अमानवीय तरीके से सजा दी। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।बताया जा रहा है कि यह घटना घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घघरुआ खड़ेसर गांव की है और दिनांक 3 नवंबर 2025 की बताई जा रही है। वायरल घटना में कुछ युवक एक मासूम बच्चे से जबरन पूछताछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे बच्चे को डरा-धमकाकर अपराध कबूल करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर समाज में इतनी बेरहमी और कानून के प्रति इतनी लापरवाही कैसे हो सकती है।लोगों में गुस्सा और नाराजगी है। सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है। कई लोगों ने इसे “तालिबानी मानसिकता” बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित बच्चे की मां ने घुघली थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और दिख रहे युवकों की पहचान के लिए टीम गठित की है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि जांच में यह पुष्टि हुई है कि घटना 3 नवंबर की ही है, जिसमें बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। बच्चे की मां की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि शेष की तलाश जारी है।फिलहाल पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखी है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब तक कानून के प्रति भरोसा नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में “भीड़ न्याय” जैसी सोच बार-बार मासूमियत को कुचलती रहेगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!