TRENDING TAGS :
Maharajganj News: पनियरा साइबर सेल ने बरामद किए 40 हजार के दो मोबाइल, पीड़ितों को लौटाए
टीम ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से तकनीकी जांच करते हुए दोनों मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और उन्हें बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
पनियरा साइबर सेल ने बरामद किए 40 हजार के दो मोबाइल (photo: social media )
Maharajganj News: जिले की साइबर सेल टीम लगातार अपनी कार्यकुशलता से जनता का विश्वास जीत रही है। सोमवार को थाना पनियरा की साइबर सेल टीम ने एक और सराहनीय काम करते हुए चोरी/गुम हुए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिया। इन दोनों मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष पनियरा के नेतृत्व में साइबर सेल टीम को यह सफलता मिली। टीम में उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए प्रवीण कुमार गुप्ता, कांस्टेबल यशवंत यादव और महिला कांस्टेबल रश्मि राय शामिल रहे। टीम ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) के माध्यम से तकनीकी जांच करते हुए दोनों मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और उन्हें बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
साइबर सेल की सक्रियता और तत्परता
बरामद मोबाइलों में पहला OnePlus Nord CE3 Lite 5G जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपए है तथा दूसरा Realme Narzo 70 Pro 5G है, जिसकी कीमत भी लगभग 20,000 रुपए बताई जा रही है। साइबर सेल की सक्रियता और तत्परता के चलते दोनों पीड़ितों को उनके मोबाइल वापस मिल गए।
मोबाइल प्राप्त करने के बाद पीड़ितों ने साइबर सेल टीम और जिला पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन आज की जिंदगी का अहम हिस्सा है और इसके खोने से न सिर्फ आर्थिक नुकसान होता है बल्कि निजी जानकारियों के लीक होने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
लोगों से अपील
इधर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने साइबर सेल टीम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि टीम इसी प्रकार सक्रिय रहकर आमजन को राहत प्रदान करती रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर घबराएं नहीं, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें और CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस तकनीक की मदद से मोबाइल बरामद करने का हर संभव प्रयास करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!