Maharajganj: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन रोडवेज बसों की टक्कर, 40 से अधिक यात्री घायल

Maharajganj News: अगया पुल के समीप हुए इस भीषण सड़क हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें करीब 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Upendra Kumar
Published on: 19 Sept 2025 10:42 AM IST
Maharajganj: राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन रोडवेज बसों की टक्कर, 40 से अधिक यात्री घायल
X

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन रोडवेज बसों की टक्कर  (photo: social media )

Maharajganj News: जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर–महराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब तीन सरकारी रोडवेज बसें आपस में भिड़ गईं। अगया पुल के समीप हुए इस भीषण सड़क हादसे में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें करीब 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 25 से ज्यादा यात्री हल्की चोटों से जूझ रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। एक बस चालक ने दूसरे वाहन को तेजी से पार करने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रही तीसरी बस भी सामने वाली बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास का इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा और यात्रियों में भगदड़ मच गई। बसों के शीशे चकनाचूर हो गए और कई यात्री फंसे रह गए।

पुलिस, ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन की मदद से बसों के अंदर फंसे यात्रियों को निकाला गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया, जहां चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन को नियंत्रित किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बसों को सड़क किनारे हटवाया। इस घटना ने एक बार फिर से ओवरस्पीड और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और हादसे की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी है।

ओवर स्पीड के कारण लगातार हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ओवर स्पीड के कारण लगातार हादसे होते रहते हैं, ऐसे में परिवहन विभाग और प्रशासन को नियमित चेकिंग एवं कड़ी निगरानी करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

इस भीषण सड़क दुर्घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई है और राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है।

इस हादसे में घायलों को बसों से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस चालक द्वारा लापरवाही से ओवरटेक करना प्रतीत हो रहा है। इस मामले की गहन जांच कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!