TRENDING TAGS :
महराजगंज में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने जन संवाद में बताए जीएसटी और गेमिंग कानून के लाभ
Maharajganj News: महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जन संवाद कार्यक्रम में जीएसटी सुधारों और ऑनलाइन गेमिंग पर बने नए कानून की जानकारी दी।
Maharajganj News
Maharajganj News: शनिवार को सिसवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा कोहड़वल स्थित शिव मंदिर चौराहा पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाना, व्यापार को सरल बनाना और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
उन्होंने विस्तार से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार लागू किए जा रहे हैं। इन सुधारों का लक्ष्य है कि कर प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सरल और व्यापारियों के अनुकूल बनाया जाए। मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधारों से छोटे और मध्यम स्तर के कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। न केवल कर अनुपालन आसान होगा बल्कि कारोबारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और नए रोजगार के अवसर सृजित करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
कार्यक्रम के दौरान पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम 2025 पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कानून युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और जुए की लत से बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अधिनियम के अंतर्गत ऑनलाइन रम्मी, पोकर, फैंटेसी स्पोर्ट्स, ऑनलाइन लॉटरी और अन्य सभी तरह के मनी गेम्स को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं, ई-स्पोर्ट्स और कौशल आधारित डिजिटल खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर डिजिटल गेमिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सके। मंत्री ने कहा कि यह कदम युवाओं की आर्थिक सुरक्षा और उनके भविष्य की दिशा तय करने में बेहद महत्वपूर्ण है।
केंद्रीय मंत्री ने जनता से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोहड़वल समेत पूरे सिसवा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को नई मजबूती मिलेगी।जन संवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अमरनाथ पटेल, गिरिजेश जायसवाल, अनिल गुप्ता, घनश्याम कन्नौजिया, अंगद भारती, दुर्गा अग्रहरी, अभिषेक पांडेय, आशीष कसौधन, राजन पटेल और संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!