TRENDING TAGS :
सोनौली बॉर्डर पर नेपाल ले जाते हुए सात लाख रुपए की भारतीय करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार
Mahrajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक को सात लाख रुपए की भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक ने स्वीकार किया कि वह यह रकम नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस और एसएसबी की सतर्कता से अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Mahrajganj News: नेपाल में हाल के दिनों में बिगड़े हालात और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं। इसी कड़ी में महराजगंज पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली। टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को सात लाख रुपए की भारतीय करेंसी के साथ गिरफ्तार किया, जिसे अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अतिरिक्त चौकसी, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच, अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नौतनवां के पर्यवेक्षण में सोनौली थानाध्यक्ष व एसएसबी की संयुक्त टीम ने ग्राम भगवानुर टोला, रघुनाथपुर के पास से एक संदिग्ध स्कूटी (UP 58 W 0317, एक्टिवा 5G) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से सात लाख रुपए भारतीय करेंसी की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार युवक की पहचान 25 वर्षीय आकाश पुत्र रामानन्द निवासी कैथवलिया सर्वजीत, थाना पुरन्दरपुर, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रकम नेपाल राष्ट्र ले जाने की फिराक में था। बरामद धनराशि और आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत कस्टम कार्यालय नौतनवां भेजा गया है।
पुलिस और एसएसबी की इस संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सीमा क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बल किसी भी अवैध गतिविधि को लेकर बेहद सतर्क हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और तस्करी, अवैध लेन-देन व आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



