TRENDING TAGS :
Mathura News: सुरीर पुलिस स्वाट टीम ने किया बाबरिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
Mathura News: इनके पास से 2,66,070 रुपये नकद सोने के कुंडल सोने की चेन चांदी की पायल एक चाकू एक तमंचा चार फर्जी नंबर प्लेट एक बिना नंबर की नीली कार और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Mathura News: मथुरा थाना सुरीर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाबरिया गैंग के 3 पुरुष और 2 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2,66,070 रुपये नकद सोने के कुंडल सोने की चेन चांदी की पायल एक चाकू एक तमंचा चार फर्जी नंबर प्लेट एक बिना नंबर की नीली कार और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में गोविन्द निवासी सीसवाडा, डींग, राजस्थान राहुल निवासी अलवर राजस्थान पप्पू निवासी हसनपुर होडल हरियाणा और दो महिलाएं शामिल हैं। इन्हें 14 अगस्त की रात हरनौल चौकी और हरनौल अंडरपास के पास से दबोचा गया पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह संगठित रूप से और कभी-कभी अलग-अलग होकर लूट, छिनैती और टप्पेबाजी की वारदातें करता था आरोपियों की पहचान पीड़ितों से कराई गई जिसमें उनकी पुष्टि हुई।
पहली घटना 6 अगस्त 2025
गांव घूमरा, थाना खैर, अलीगढ़ निवासी सोन देवी किसी गमी में शामिल होने जलदगढ़ी गई थीं लौटते समय मानगढ़ी चौराहे पर एक काली स्पलेंडर बाइक सवार युवक और महिला ने उन्हें लिफ्ट दी और मांट ब्रांच गंगनहर हरनौल स्कैप ले जाकर उनके कान के कुंडल, पायल और 4,100 रुपये लूट लिए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए दूसरी घटना – 9 अगस्त 2025
रक्षाबंधन के दिन मीरा शर्मा, पत्नी मथुरेश शर्मा, अपने मायके राजागढ़ी जा रही थीं। टैटीगांव से पैदल चलते समय सुनसान जगह पर दो महिलाओं ने उन्हें रोका और गले की सोने की चेन मांगी। मना करने पर पीछे से दो पुरुष आए, चेन तोड़ ली और धक्का देकर नीले रंग की कार में बैठकर फरार हो गए।दोनों घटनाओं में शामिल सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि गिरोह से बरामद सामान और हथियार न्यायालय में पेश कर दिए गए हैं और आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!