Mahoba News: 1000 का कर्ज 11 माह में हुआ 8 हजार, धमकी से त्रस्त टीबी पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश

सुरेंद्र श्रीवास ने करीब 11 माह पूर्व मां के इलाज के लिए मुकेश राजपूत से 1 हजार रुपये उधार लिए थे।

Imran Khan
Published on: 4 Sept 2025 11:27 AM IST
Mahoba News
X

Mahoba News

Mahoba News: शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले में रहने वाला युवक सूतखोर की दबंगई और लगातार धमकियों से इस कदर परेशान हुआ कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया। गनीमत रही कि परिजनों ने समय रहते दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतार लिया और जिला अस्पताल पहुंचाया। मां के इलाज के लिए गए एक हजार रुपए के बदले सूतखोर 8 हजार देने के लिए धमका रहा था।

आपको बता दें कि मामला शहर के भटीपुरा मोहल्ले का है। जहां रहने वाले सुरेंद्र श्रीवास ने करीब 11 माह पूर्व अपनी बीमार मां के इलाज के लिए मुकेश राजपूत नामक व्यक्ति से 1 हजार रुपये उधार लिए थे। इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई थी, जबकि वो खुद टीबी रोग से ग्रस्त हो गया। आरोप है कि सूतखोर ने इस मामूली रकम को ब्याज सहित 8 हजार रुपये बताकर वसूली का दबाव बनाया।

सुरेंद्र टीबी की गंभीर बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। ऐसे में आए दिन की धमकियों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया। उसने बताया कि बीते रोज रास्ते से गुजर रहा था तभी आरोपी ने रोककर धमकाया और रुपये चुकाने के लिए दबाव डाला। इतना ही नहीं, उसने साइन करके ब्लैंक चेक देने के लिए भी मजबूर किया। इस मानसिक दबाव से टूट चुके सुरेंद्र ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। खिड़की से झांककर परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था। शोर मचाने पर पड़ोसी जुटे और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया। गले पर फंदे के गहरे निशान अब भी मौजूद हैं।

परिवार ने गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। डॉक्टर पंकज राजपूत ने बताया कि युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की गई जिसका इलाज किया है वो अब खतरे से बाहर है। घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित के छोटे भाई सहन ने आरोपी सूतखोर के खिलाफ शहर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!