TRENDING TAGS :
Mahoba News: शादी से एक दिन पहले हादसे में छोटे भाई की मौत, खुशी मातम में बदली
Mahoba News: महोबा में बड़े भाई की शादी से ठीक एक दिन पहले सड़क हादसे में छोटे भाई की मौत, खुशियों के माहौल में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
शादी से एक दिन पहले हादसे में छोटे भाई की मौत, खुशी मातम में बदली (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)
Mahoba News: महोबा में बड़े भाई की शादी के एक दिन पहले छोटे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही शादी के घर में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा कलां गांव निवासी जगतराम के मझले पुत्र राजाराम की शादी का टीका कार्यक्रम मंगलवार को होना था। घर में तैयारियों का माहौल था। रिश्तेदारों का आना-जाना लगा हुआ था, ढोलक की थाप और हंसी-खुशी से आंगन गूंज रहा था।
इसी बीच छोटा बेटा रामहेत अपने मामा को विवाह कार्यक्रम के लिए लेने बाइक से करहरा गांव जा रहा था। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रामहेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पीआरवी टीम ने घायल रामहेत को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामहेत मौत की खबर सुनते ही पिता जगतराम और परिजन बेसुध होकर गिर पड़े। खुशी में डूबे परिवार के आंगन में मातम छा गया। शादी की सजावट और तैयारियां अब ग़म के साये में डूब गईं। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता अपने बेटे के शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे।
रिश्तेदारों की आंखों में भी आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के जीजा रामचरण ने बताया कि सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। कल राजाराम का टीका होना था। रामहेत मामा को लेने बाइक से जा रहा था तभी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से सब सदमे में है।
एक तरफ जिस घर में बारात निकलने की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब उसी घर से अर्थी उठेगी। यह हादसा पूरे गांव को झकझोर गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



