TRENDING TAGS :
Mahoba News: छोटे भाई की मौत का सदमा, बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, एकसाथ उठीं दोनों की अर्थियां
Mahoba News: शुक्रवार को जब दोनों भाइयों की अर्थियां एकसाथ उठीं तो पूरा गांव गमगीन हो गया।
छोटे भाई की मौत का सदमा, बड़े भाई ने भी तोड़ा दम (photo: social media )
Mahoba News: बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक भाई की मौत की खबर सुनते ही दूसरे भाई की मौत हो गई। जहां परिवार में मातम पसर गया है। छोटे भाई की बीमारी से हुई मौत की खबर जैसे ही बड़े भाई तक पहुंची, वह सदमे को सहन नहीं कर सके और उनका भी निधन हो गया। शुक्रवार को जब दोनों भाइयों की अर्थियां एकसाथ उठीं तो पूरा गांव गमगीन हो गया।
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी कल्लू कुशवाहा (55) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर गए थे। गुरुवार देर रात उनकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई। यह खबर गांव पहुंचते ही उनके बड़े भाई प्यारेलाल कुशवाहा (58) को गहरा सदमा लगा। बताया जाता है कि प्यारेलाल अपने भाई से बेहद लगाव रखते थे और दिन में कई बार फोन कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहते थे।
कुछ ही घंटों के भीतर दो भाइयों की मौत
भाई की मौत की सूचना सुनने के बाद प्यारेलाल पूरी तरह टूट गए। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवारजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही घंटों के भीतर दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया। जैसे ही एकसाथ दोनों की अर्थियां उठीं तो माहौल गम भरा हो गया। गांव के लोग इस हृदयविदारक घटना को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए।
दोनों भाइयों के बीच गहरा प्रेम
मृतक कल्लू के बेटे प्रकाश ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच गहरा प्रेम था और परिवारों में भी मधुर संबंध थे। कल्लू के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं जबकि प्यारेलाल के तीन बेटे हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है और दोनों भाई अलग-अलग घरों में रहते हुए खेती-किसानी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि कैसे भाई के निधन का दुख बड़े भाई से बर्दाश्त नहीं हुआ। कुछ ही घंटों में दोनों भाइयों के चले जाने से न केवल परिजन बल्कि पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!