TRENDING TAGS :
Mahoba News: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान से बढ़ी सफाई जागरूकता
Mahoba News: नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार के नेतृत्व में महोबा में चल रहा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान, लोगों को हरे-नीले डस्टबिन देकर किया जा रहा जागरूक।
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान से बढ़ी सफाई जागरूकता (Photo- Newstrack)
Mahoba News: महोबा। नगर पालिका परिषद महोबा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 1 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। इसका नेतृत्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार कर रहे हैं।
अभियान के तहत नगरपालिका की टीम प्रतिदिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर घर-घर कूड़ा संग्रह कर रही है। साथ ही लोगों को कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए हरे और नीले रंग के डस्टबिन भी वितरित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को ईओ अवधेश कुमार अपनी टीम के साथ जारीगंज मुहाल पहुंचे, जहां उन्होंने मोहल्ले के निवासियों को डस्टबिन दिए और समझाया कि घरों से निकलने वाले गीले कूड़े को हरे डस्टबिन में और सूखे कूड़े को नीले डस्टबिन में डालें, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि पहले लोग गीला और सूखा कूड़ा एक साथ डाल देते थे, जिससे निस्तारण में परेशानी होती थी। लेकिन अब दो अलग-अलग डस्टबिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे डोर टू डोर कलेक्शन के बाद कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया सरल और पर्यावरण के अनुकूल बन सके।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सभी लोग अपने घरों और आसपास सफाई रखकर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। नगरपालिका की टीम लगातार घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है और अभियान को सफल बनाने में जुटी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


