TRENDING TAGS :
Bareilly News: नगर आयुक्त ने उठाया फ़ाबडा, खुद नालियां की साफ ,पांच को दिया नोटिस
Bareilly News: इस अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सिटी स्टेशन के सामने स्थित विनायक हॉस्पिटल से लेकर श्मशान फाटक तक सफाई कार्य से किया।
नगर आयुक्त ने उठाया फ़ाबडा,खुद नालियां की साफ ,पांच को दिया नोटिस (photo: social media )
Bareilly News: बरेली नगर निगम द्वारा मंगलवार को "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और गंदगी से उत्पन्न मच्छरजनित बीमारियों से बचाव करना है।
इस अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सिटी स्टेशन के सामने स्थित विनायक हॉस्पिटल से लेकर श्मशान फाटक तक सफाई कार्य से किया। विशेष बात यह रही कि नगर आयुक्त स्वयं झाड़ू उठाकर और नाली की सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश देते नजर आए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नगर निगम का सहयोग करते हुए अपने घर और मोहल्ले को साफ-सुथरा रखें। मौके पर गंदगी मिलने पर उन्होंने पांच सफाई नायकों और कर्मियों को नोटिस भी जारी किया।
घर-घर जाकर दी गई स्वच्छता की सीख
सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय पुंडीर के नेतृत्व में सफाईकर्मियों की टीम ने पूरे रूट पर सफाई अभियान चलाया और घर-घर जाकर नागरिकों को कूड़े के सही निस्तारण, जलभराव से बचाव और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
जुर्माने की चेतावनी और पोस्टर वितरण
अभियान के दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने लोगों को स्वच्छता नियमों के पालन हेतु संभावित जुर्माने की चेतावनी दी। साथ ही स्वच्छता के पोस्टर वितरित कर जागरूकता बढ़ाई गई।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गंदगी पाई जाएगी, वहां संबंधित सफाई नायक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त का झाड़ू लगाते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे आम जनता सकारात्मक रूप में ले रही है। नगर निगम का यह प्रयास शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!