TRENDING TAGS :
Mahoba News: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बहन और जीजा की हालत नाजुक
Mahoba News: श्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार मृतक की बहन और जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
Mahoba News
Mahoba News: महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार मृतक की बहन और जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर कैमाहा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के किशनगढ़ निवासी 54 वर्षीय सतीश खरे अपनी 48 वर्षीय पत्नी रश्मि खरे, बहन संगीता (51) और जीजा रमाकांत (54) के साथ चित्रकूट दर्शन कर महोबा होते हुए लौट रहे थे। सभी लोग ऑल्टो कार (नंबर MP 16 C 9806) से घर लौट रहे थे कि तभी सुबह तड़के कैमाहा गांव के पास यह भयावह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सतीश खरे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
जहां इलाज के दौरान रश्मि खरे ने भी दम तोड़ दिया। वहीं संगीता और रमाकांत की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सतीश खरे के तीन बच्चे हैं 19 वर्षीय आशिका, 18 वर्षीय आयुषी और 15 वर्षीय अंश। इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि सतीश खरे, जो खुद कार चला रहे थे, को सफर के दौरान झपकी लग गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!