Mahoba News: यूट्यूबर की हत्या में सनसनीखेज खुलासा, प्रेम प्रसंग में पति-पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम

Mahoba News: पूर्व शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Imran Khan
Published on: 27 May 2025 10:10 PM IST
X

Mahoba News: महोबा जिले में एक बार फिर अवैध संबंधों की बुनियाद पर रची गई नृशंस हत्या की वारदात ने समाज और पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। मामला कबरई थाना क्षेत्र का है, जहां दो दिन एक यूट्यूबर की हत्या मामले का जब खुलासा हुआ तो अवैध संबंधों में हत्या की बात समाने आई। पूर्व शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महोबा पुलिस हिरासत में लाल साड़ी पहनकर गिरफ्त में आई प्रेमिका की प्रेम कहानी ने समाज ही नहीं पुलिस प्रशासन को भी हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि शादी से पहले युवती सीमा का संबंध यूट्यूबर मनीष उर्फ मंगल से था। दोनों के बीच लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चला, लेकिन कुछ समय बाद सीमा ने मंगल से किनारा करते हुए लोकेश नामक युवक से शादी कर ली। शादी के बाद भी सीमा का अपने पूर्व प्रेमी मंगल से मिलना-जुलना और बातचीत का सिलसिला जारी रहा। जब इस बात की भनक पति लोकेश को लगी तो दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची।

लाठी-डंडों से मंगल की पीट-पीट कर हत्या

योजना के मुताबिक, पहले पति को एक तय स्थान पर भेजा गया और फिर सीमा खुद प्रेमी मंगल को मिलने के बहाने बुलाकर उसकी बाइक में बैठकर कबरई थाना क्षेत्र के मंदिर के पास ले गई, जहां पहले से मौजूद पति लोकेश ने उसके साथ मिलकर लाठी-डंडों से मंगल की पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना सिंघनपुर बघारी गांव के समीप स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास की है। मृतक की पहचान हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के रागौल गांव निवासी मनीष उर्फ मंगल के रूप में हुई। शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने इस अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने सुरहा गांव के पास से आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!