TRENDING TAGS :
Mahoba Lawyers Protest: तहसील की अनियमितताओं पर वकीलों का हंगामा, डीएम को ज्ञापन
एसडीएम न्यायिक और प्रशासनिक पर गंभीर आरोप, बार एसोसिएशन ने जांच की मांग की
Mahoba News: सदर तहसील न्यायालय में चल रही अनियमितताओं को लेकर आज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए और डीएम को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। बार एसोसिएशन महोबा के अध्यक्ष राम सहाय राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उपजिलाधिकारी प्रशासनिक और एसडीएम न्यायिक महोबा द्वारा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद अनुभाग-5 लखनऊ के शासनादेश और उच्च न्यायालय में योजित रिट के आदेशों की खुली अवहेलना की गई है। उन्होंने दोनों अधिकारियों के दिए गए आदेश की जांच की मांग की है।
महोबा बार एसोसिएशन महोबा के अध्यक्ष राम सहाय राजपूत ने नेतृत्व आज अधिवक्ता कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए धारा 116 राजस्व संहिता के तहत लंबित वादों को ग़ैरकानूनी तरीके से खारिज कर दिया, जिससे अधिवक्ताओं में भारी नाराज़गी है। जिला अधिवक्ता समिति ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता दोनों न्यायालयों का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों के विरुद्ध लिए गए निर्णयों के खिलाफ आंदोलन तेज़ किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


