TRENDING TAGS :
Mahoba News: दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर छापेमारी की
Mahoba News: शहर के बाजारों में मिठाई, खोवा और दूध के 15 सैंपल लिए गए, शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए लैब में भेजे जाएंगे
दीपावली से पहले खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर छापेमारी की (photo: social media )
Mahoba News: महोबा में दीपावली पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है, लेकिन इसी के साथ खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के मुख्य बाजार में छापेमारी कर मिठाइयों, दूध और खोवा के सैंपल लिए। एसडीएम सदर शिव ध्यान पांडे के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 15 सैंपल भरे गए जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
आपको बता दें कि टीम ने सबसे पहले शहर की चर्चित खोवा मंडी में छापेमारी की, जहाँ से बिकने वाला खोवा अक्सर मिठाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावट का बड़ा हिस्सा यहीं से शुरू होता है। दीपावली के दौरान देशभर में खोवा में डिटर्जेंट, दूध में यूरिया और मिठाइयों में सिंथेटिक रंगों की मिलावट के कई मामले सामने आते हैं, जिससे लोग बीमार पड़ जाते हैं। एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य है कि दीपावली पर महोबा के नागरिकों को शुद्ध मिठाइयाँ और खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि फूड विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार बाजारों पर नजर रखे हुए है। दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे शुद्ध और सुरक्षित सामग्री से ही मिठाइयाँ तैयार करें।
शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारों में मिलावट की संभावना अधिक रहती है, इसलिए सैंपलिंग कराई जा रही है। यदि किसी दुकान पर मिलावटी सामान पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।मिठाई दुकानदारों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे शुद्ध सामग्री से ही मिठाई तैयार करेंगे और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर मिठाइयाँ जरूर खाएँ, लेकिन सतर्क रहें और भरोसेमंद दुकानों से ही खरीदारी करें। खुले में रखी मिठाइयों से परहेज़ करें ताकि त्योहार की मिठास स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह न बने।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!