TRENDING TAGS :
Mahoba News: डीएम ने किया पीएम जन औषधि केंद्र का निरीक्षण, हड़ताल पर जताई गंभीरता
Mahoba News: केंद्र बंद होने से मरीजों को अधिक दाम पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।
Mahoba News
Mahoba News: महोबा डीएम गजल भारद्वाज ने सीएमओ डॉ. आसाराम के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचकर बंद पड़े प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एरिया मैनेजर अभिषेक से हड़ताल की वजह और उत्पन्न हो रहे व्यवधान की जानकारी ली। निरीक्षण में यह साफ हुआ कि हड़ताल के चलते मरीजों को बाहर से तीन गुना दाम पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं, जबकि जन औषधि केंद्रों पर वही दवाएं कम दाम में उपलब्ध हो सकती थीं।
आपको बता दे कि एरिया मैनेजर ने डीएम को बताया कि पिछले एक महीने से केंद्रों पर अराजक तत्व लगातार बाधा डाल रहे हैं। केंद्र में घुसकर महिला कर्मचारियों के वीडियो बनाते है जिससे वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है यही नहीं वीडियो बनाकर गलत तरीके प्रसारित किए जाते हैं और फिर कबरई सीएचसी में हुई मारपीट की घटना के बाद सभी कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी कारण से उन्होंने कार्य बहिष्कार कर दिया है।
डीएम ने इस पर गंभीरता जताते हुए सीएमओ डॉक्टर आसाराम को निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द जन औषधि केंद्र दोबारा खोले जाएं। सीएमओ डॉ. आसाराम ने बताया कि एरिया मैनेजर द्वारा बताई गई समस्याओं की जांच कराई जा रही है और उम्मीद है कि बहुत जल्द जिले के सभी जन औषधि केंद्र पुनः संचालित होंगे, जिससे मरीजों को सस्ती दवाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!