TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल, औचक निरीक्षण में उजागर हुईं खामियां
Mahoba News: मरीजों को साफ-सफाई के अभाव में शौचालय का उपयोग करने में परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
महोबा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल (photo: social media )
Mahoba News: महोबा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर आदेश सिंह सागर ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की खस्ताहाल व्यवस्थाएं और स्वास्थ्य सेवाओं की अनियमितताएं खुलकर सामने आईं। डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की मूलभूत सुविधाओं की जांच की, जहां पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था बेहद खराब मिली। मरीजों और तीमारदारों को साफ-सफाई के अभाव में शौचालय का उपयोग करने में परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
वार्डों का निरीक्षण करते समय उन्होंने चादरों की गंदगी पर नाराजगी जताई और इसे मरीजों के लिए असुविधाजनक करार दिया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत में यह शिकायत सामने आई कि डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। इससे मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है और वे शासन की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के बावजूद जिला अस्पताल में मरीजों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें
सोशल मीडिया और समाजसेवियों द्वारा भी लगातार जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं, लेकिन अब तक इसमें कोई ठोस सुधार देखने को नहीं मिला।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को डॉक्टर कमीशनखोरी के चलते बाहर की दवाएं लिखते हैं, जिससे गरीब मरीजों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। अस्पताल की अव्यवस्था को गंभीर मानते हुए डिप्टी कलेक्टर ने चेतावनी दी कि अगले औचक निरीक्षण में बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने साफ कहा कि शासन की मंशा है कि मरीजों को अस्पताल में ही बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, ऐसे में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!