Kaushambi News: चरवा ईओ के निलंबन के लिए डीएम ने भेजा पत्र, निदेशक ने विभागीय कार्रवाई का दिया निर्देश

Kaushambi News: चरवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुभाष सिंह के खिलाफ शासन को निलंबन के लिए पत्र भेजा है।

Ansh Mishra
Published on: 12 Aug 2025 12:40 PM IST
Kaushambi News: चरवा ईओ के निलंबन के लिए डीएम ने भेजा पत्र, निदेशक ने विभागीय कार्रवाई का दिया निर्देश
X

Kaushambi News

Kaushambi News: जिला अधिकारी (डीएम) मधुसूदन हुलगी ने चरवा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) सुभाष सिंह के खिलाफ शासन को निलंबन के लिए पत्र भेजा है। डीएम के इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए नगर निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने ईओ के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उप निदेशक अजय कुमार त्रिपाठी को मामले की जांच सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, चरवा नगर पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएँ हुई हैं। आरोप है कि ईओ सुभाष सिंह ने अपने रिश्तेदारों की फर्म के माध्यम से नगर पंचायत की विकास योजनाओं में जमकर हेराफेरी की और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया।पद का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर डीएम ने शासन को ईओ के निलंबन की सिफारिश के साथ-साथ उनसे सरकारी धन की वसूली के लिए भी पत्र भेजा है।

सूत्र बताते हैं कि मामले की जानकारी मिलते ही ईओ, उच्च अधिकारियों से संपर्क साध कर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश में जुटे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अधिकारी इस गंभीर मामले को दबा देते हैं या फिर पारदर्शिता बरतते हुए कार्रवाई कर विभाग की छवि को स्वच्छ बनाए रखते हैं।डीएम मधुसूदन हुलगी ने कहा,ईओ के खिलाफ शासन को पत्र भेजा गया था। विभागीय जांच शुरू हो गई है।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!