Mahoba News: महोबा में मिशन स्कूल विवाद: छात्र की पोस्ट पर वीएचपी का प्रदर्शन

Mahoba News: महोबा में मिशन स्कूल के छात्र ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट की, विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।

Imran Khan
Published on: 14 Oct 2025 9:07 PM IST
Mission school controversy in Mahoba: VHP demonstration over student’s post
X

महोबा में मिशन स्कूल विवाद: छात्र की पोस्ट पर वीएचपी का प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

Mahoba News: महोबा जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मिशन स्कूल में उस समय हंगामा मच गया जब बारहवीं के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। यह पोस्ट वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और छात्र व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि मिशन स्कूल में लंबे समय से हिंदू विरोधी मानसिकता का प्रचार किया जा रहा है।


विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मयंक तिवारी ने कहा कि यह स्कूल बच्चों को हिंदू धर्म के प्रति गलत मानसिकता सिखा रहा है, जिसके चलते छात्र ने ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। वहीं विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री धीरेंद्र ने कहा कि इस क्रिश्चन स्कूल में हिंदू छात्रों के साथ धार्मिक भेदभाव किया जाता है, यहां तक कि उन्हें टीका लगाकर आने से भी रोका जाता है। सूचना मिलते ही सीओ रविकांत गौड़ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।


एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत डिलीट कराया गया। छात्र ने पोस्ट कर अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी भी मांगी है। फिलहाल छात्र के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!