Mahoba: किसानों के न्याय के लिए विधायक ने खुद तहसील दिवस लगाया, अधिकारियों की लापरवाही पर सख्ती

Mahoba News: महोबा के चरखारी तहसील में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विधायक बृजभूषण राजपूत ने खुद तहसील दिवस आयोजित कर अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त कदम उठाए।

Imran Khan
Published on: 18 Oct 2025 8:29 PM IST
Mahoba: किसानों के न्याय के लिए विधायक ने खुद तहसील दिवस लगाया, अधिकारियों की लापरवाही पर सख्ती
X

Mahoba News

Mahoba News: महोबा जनपद की चरखारी तहसील में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया। समाधान दिवस समाप्त होने के बाद विधायक अचानक तहसील पहुंचे और अधिकारियों को फिर से बुलाकर अपना खुद का तहसील दिवस आयोजित किया, जिसमें उन्होंने किसानों की शिकायतें सुनीं।

इस दौरान सबुआ गांव के लेखपाल द्वारा किसानों के साथ अभद्रता करने और अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति की सही रिपोर्ट न लगाने की शिकायतों पर विधायक ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर किसानों की समस्याओं पर सख्त रुख अपनाया।बता दें कि मामला चरखारी तहसील के अंतर्गत आने वाले सबुआ गांव से जुड़ा है, जहां के किसानों नाथूराम, केसरदास, दीनदयाल, रमन, लोकनाथ और निरंजन ने आरोप लगाया कि अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद होने के बावजूद लेखपाल आलोक सोनकिया ने सही रिपोर्ट नहीं लगाई, जिससे उन्हें मुआवजा नहीं मिल सका।

किसानों का कहना है कि जब वे लेखपाल से बात करते हैं, तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता है और गाली-गलौज करता है।किसानों ने इस संबंध में कई बार समाधान दिवस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर दर्जनों किसान विधायक बृजभूषण राजपूत के आवास पहुंचे और अपनी समस्या बताई।किसानों की व्यथा सुनकर विधायक ने तत्काल तहसील पहुंचकर अधिकारियों को बुलाया और कहा कि जब समाधान दिवस में समाधान नहीं हो रहा, तो वे स्वयं तहसील दिवस लगाएंगे। विधायक की मौजूदगी में सबुआ गांव के किसानों की शिकायतें एक-एक कर सुनी गईं। किसानों ने आरोप लगाया कि फसल नुकसान की रिपोर्ट लगाने के बदले लेखपाल उनसे पैसे मांगता है।

इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लेखपाल आलोक सोनकिया के खिलाफ तत्काल निलंबन और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। विधायक बृजभूषण राजपूत ने स्पष्ट कहा, "यह तहसील हमारी है, थाना हमारा है और विधानसभा हमारी है। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसानों के साथ दुर्व्यवहार करेगा या सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करेगा,उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक के इस कदम से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में राहत की भावना देखी गई। एसडीएम चरखारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा, "यह तहसील विधायक जी की है, वे कभी भी समाधान दिवस लगा सकते हैं। जो समस्याएं सामने आई हैं, उनका शीघ्र ही समाधान कराया जा रहा है।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!