×

Mahoba News: पंचायत चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मानकर संगठन मजबूत करने में जुटी सपा, हुई PDA की बड़ी बैठक

Mahoba News: पार्टी आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मान रही है और इसी रणनीति के तहत संगठनात्मक विस्तार व ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण आयोजन किया गया।

Imran Khan
Published on: 12 Jun 2025 10:36 PM IST (Updated on: 12 Jun 2025 10:38 PM IST)
Samajwadi Party held PDA meeting Reagrding panchayat and UP Assembly election News in hindi
X

पंचायत चुनाव को विधानसभा का सेमीफाइनल मानकर संगठन मजबूत करने में जुटी सपा, हुई बड़ी PDA की बड़ी बैठक (Photo- Newstrack)

Mahoba News: महोबा जनपद के कबरई नगर में समाजवादी पार्टी ने एक विशाल PDA जन पंचायत का आयोजन किया। जिसमें मैनपुरी किशनी विधानसभा के विधायक इंजीनियर ब्रजेश कठेरिया बतौर अतिथि शामिल हुए जिन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पार्टी आगामी 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल मान रही है और इसी रणनीति के तहत संगठनात्मक विस्तार व ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण आयोजन किया गया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आयोजित इस पीडीए जन पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी जनपद की किशनी विधानसभा से सपा विधायक इंजीनियर ब्रजेश कठेरिया उपस्थित रहे। उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।


अगर शिक्षा में पीछे रहोगे, तो गुलामी से कोई नहीं बचा सकता

जन पंचायत की संयोजक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंशु शिवहरे रहीं, जिनकी अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक कठेरिया का पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा, "अगर शिक्षा में पीछे रहोगे, तो गुलामी से कोई नहीं बचा सकता।" उन्होंने बुंदेलखंड की ऐतिहासिक वीरता और जोश का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जज़्बा समाजवादी सरकार की नींव रखने का काम करेगा।

जन पंचायत में दर्जनों गांवों से लोगों ने भाग लिया

उन्होंने सपा शासनकाल की किसानों के प्रति संवेदनशील नीतियों को याद दिलाया और वर्तमान सरकार पर ग्रामीण उपेक्षा का आरोप लगाया। जन पंचायत में दर्जनों गांवों से लोगों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में जुटकर एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम में शिक्षा, किसान, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सपा के इस आयोजन को पंचायत चुनाव के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, जिससे पार्टी अपने ग्रामीण जनाधार को मजबूत करने में जुटी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story