TRENDING TAGS :
Mahoba News: नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Mahoba News: सुलोचना की शादी महज एक माह पूर्व 10 मई को बड़े अरमानों के साथ सौरभ राजपूत से की गई थी। ख़मा गांव निवासी पिता कुंजबिहारी राजपूत ने बेटी की डोली में पांच लाख की नकदी और ढेरों उपहार दिए थे।
mahoba news
Mahoba News: जनपद के अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा पनवाड़ी गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 22 वर्षीय सुलोचना राजपूत की फांसी के फंदे से लटकती लाश जब जिला अस्पताल की मोर्चरी में मिली, तो मायके वालों के होश उड़ गए। चूड़ियों की खनक और मेंहदी की खुशबू के साथ ब्याही गई बेटी अब मृत शरीर बन चुकी थी और ससुराल वाले लापता है।
सुलोचना की शादी महज एक माह पूर्व 10 मई को बड़े अरमानों के साथ सौरभ राजपूत से की गई थी। ख़मा गांव निवासी पिता कुंजबिहारी राजपूत ने बेटी की डोली में पांच लाख की नकदी और ढेरों उपहार दिए थे। मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बेटी को खुश देखने का सपना टूट गया। उसके जीवन में खुशियां आने से पहले ही पतझड़ छा गया। मृतिका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही सुलोचना को प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। पति और ससुराल पक्ष के लोग मारपीट और मानसिक यातना दे रहे थे।
गुरुवार को जब अचानक मायके पक्ष को फोन कर यह बताया गया कि सुलोचना की तबीयत खराब है, तो वे घबराए हुए अस्पताल पहुंचे। वहां ना ससुराल वाले थे, ना कोई जवाब सिर्फ एक ठंडी लाश थी, जिसे मोर्चरी में रखवा दिया गया था। मृतका के भाई मनोज और राजबहादुर का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनकी बहन को फांसी पर लटकाकर मारा गया है। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अजनर थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों की तहरीर पर जांच कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!