Mainpuri News: महिला ने युवक पर झूठी पहचान बनाकर शोषण के गंभीर आरोप लगाए, पुलिस जांच में जुटी

Mainpuri News: पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ धोखा किया बल्कि कई बार गर्भपात कराने को भी मजबूर किया।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Oct 2025 2:24 PM IST
Fake Identity Abuse
X

महिला ने युवक पर झूठी पहचान बनाकर शोषण के गंभीर आरोप लगाए  (photo: social media )

Mainpuri News: मैनपुरी जिले में एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत ने हड़कंप मचा दिया है। महिला का कहना है कि एक युवक ने “आदित्य वर्मा” नाम बताकर उससे दोस्ती की और असली पहचान छिपाकर करीब पांच साल तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया। जांच में खुलासा हुआ कि उस युवक का वास्तविक नाम आमिर मसूद है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ धोखा किया बल्कि कई बार गर्भपात कराने को भी मजबूर किया।

महिला के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2018 में बेवर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा भी है। पति की शराबखोरी और हिंसक व्यवहार से तंग आकर वह मैनपुरी के सरेया इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी। इसी दौरान वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात लोहिया पार्क में आदित्य वर्मा नाम से परिचय देने वाले युवक से हुई। दोनों के बीच संबंध गहरे होते गए और वे पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे।

युवक ने दवाइयां देकर चार बार गर्भपात कराया

महिला का आरोप है कि आरोपी के साथ रहते हुए वह कई बार गर्भवती हुई, लेकिन युवक ने दवाइयां देकर चार बार गर्भपात कराया। एक माह पहले जब वह फिर गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता का कहना है कि वह करहल चौराहे पर किराए के मकान में रहती थी, जहां आरोपी रोजाना आता और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था।

महिला ने बताया कि 8 सितंबर को उसने आरोपी के मोबाइल में एक मुस्लिम लड़की के साथ शादी की बातचीत और तस्वीरें देखीं। पूछने पर युवक ने स्वीकार किया कि उसका नाम आदित्य नहीं, बल्कि आमिर मसूद है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो आमिर ने उसे जान से मारने और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

आरोपी का भाई नगर पालिका में कर्मचारी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी का भाई मुवीन अहमद, जो नगर पालिका में कर्मचारी है, भी इस पूरे मामले में शामिल है और दोनों भाई उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इस मामले पर एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक धर्म परिवर्तन के दबाव की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन साक्ष्य के आधार पर आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!