×

Mathura News: मथुरा में भरभराकर गिरे 6 मकान, तीन की दर्दनाक मौत, कई लोग मलबे में फंसे

Mathura News: मथुरा में खुदाई के दौरान 6 मकान गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में 12 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 15 Jun 2025 1:44 PM IST (Updated on: 15 Jun 2025 2:33 PM IST)
Mathura building collapse
X

Mathura News (Photo: Social Media)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां गोविंद नगर इलाके के माया टीला शाहगंज के पास 6 मकान गिर गए है। बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 12 से ज्यादा लोग दब गए और तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

हादसे के बाद मची भगदड़

टीला शाहगंज के पास हुए इस हादसे के बाद से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इलाके के लोग काफी डरे हुए भी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दी। इस दौरान मकान के मलबे से दबे हुए युवक को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद से परिजनों के बीच मातम का माहौल है। युवक की पहचान तोताराम (38) के रूप में हुई। वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान यशोदा (6) और काव्या (3) हुई है। दोनों रिश्ते में सगी बहने थी।

मथुरा के CO का आया बयान

हादसे के बारे में बात करते हुए मथुरा के CO शहर भूषण वर्मा ने बताया, "हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में कई मकान ढह गए है। फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है। नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है। हम जांच कर रहे हैं कि मलबे में कितने लोग फंसे हैं।"

जानकारी के मुताबिक, जो मकान गिरे हैं वो मिट्टी के कच्चे टीले पर बने हुए थे। और पास में ही निर्माण कार्य चल रहा था और खुदाई हो रही थी। ऐसे में सबसे पहले एक बहुमंजिला मकान गिरा, फिर उसके साथ आसपास के मकान भी ढह गए। यह हादसा इतनी अचानक हुआ कि लोगों को घर से बाहर निकलने तक का भी समय नहीं मिला।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story