मुस्लिम देश में अगवा हुए 3 भारतीयों को पुलिस ने छुड़ाया, एक महीने बाद लेंगे चैन की सांस

तीनों भारतीयों को एक ट्रैवल एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया में नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें ईरान भेज दिया गया। जब वे 1 मई को ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचे, तो उन्हें वहीं अपहरण कर लिया गया। एक महीने बाद तेहरान पुलिस ने उन्हें बचा लिया।

Harsh Sharma
Published on: 4 Jun 2025 10:54 AM IST (Updated on: 4 Jun 2025 1:12 PM IST)
Police rescued 3 Indians kidnapped Muslim country will get some relief after month
X

Police rescued 3 Indians kidnapped Muslim country will get some relief after month

ईरान में अगवा हुए तीन भारतीय नागरिकों को बचा लिया गया है। यह खबर ईरान की अर्द्ध-सरकारी मीडिया एजेंसी तस्नीम न्यूज ने दी है। भारत में मौजूद ईरानी दूतावास ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। ये तीनों भारतीय पंजाब के रहने वाले थे। उन्हें एक एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ईरान ले आया था। जब वे तेहरान पहुंचे तो वे लापता हो गए थे। बाद में कुछ लोगों ने परिवार से संपर्क कर कहा कि उन्हें अगवा कर लिया गया है और फिरौती मांगी गई थी।

तेहरान पुलिस ने कार्रवाई करके बचाया

तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों 1 मई से लापता थे। उन्हें तेहरान के दक्षिणी इलाके वरामिन में रखा गया था। वहां पुलिस ने छापा मारकर उन्हें छुड़ाया। ये तीनों ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए ईरान गए थे। एक स्थानीय ट्रैवल कंपनी ने उन्हें वहां नौकरी देने का वादा किया था। पहले उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया ले जाने का कहा गया था, लेकिन आखिरी वक्त पर एजेंट ने उन्हें बहाना बनाकर ईरान की फ्लाइट में बिठा दिया।

तेहरान पहुंचते ही उन्हें अगवा कर लिया गया

तीनों भारतीय जब 1 मई को तेहरान पहुंचे, तो उन्हें उसी दिन अगवा कर लिया गया। अपहरण की खबर पुलिस को भी उसी दिन मिल गई थी। 29 मई को नई दिल्ली में मौजूद ईरानी दूतावास ने बताया था कि वह एक महीने पहले तेहरान से लापता हुए तीन भारतीयों की जांच कर रहा है।

अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी फिरौती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तीनों भारतीय नागरिकों की पहचान संगरूर के हुशनप्रीत सिंह, एसबीएस नगर के जसपाल सिंह और होशियारपुर के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। वे 1 मई को लापता हुए थे और अब सुरक्षित मिल गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में परिवार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के लिए फिरौती मांगी थी। संगरूर के हुशनप्रीत की मां ने कहा कि एजेंट ने उनसे पैसे लिए, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय ईरान भेज दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवार को उनकी तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जिनमें तीनों के हाथ बंधे हुए हैं और उनके शरीर पर कट और चोट के निशान दिख रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!