Mathura News: भाकियू ने 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा, 3 अक्टूबर तक समाधान की चेतावनी

Mathura News: किसानों ने बिजली, आवारा पशु व सड़क मरम्मत समेत समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की

Amit Sharma
Published on: 1 Sept 2025 7:28 PM IST
BKU sends 15-point demand letter to chief minister, warns of solution by October 3
X

भाकियू ने 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा, 3 अक्टूबर तक समाधान की चेतावनी (Photo- Newstrack)

Mathura News: माट मथुरा भारतीय किसान यूनियन ने किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी माट को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ों किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर सरकार से त्वरित समाधान की मांग की। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों और किसानों की कई समस्याएं बनी हुई हैं। इन मुद्दों को लेकर बार-बार शासन और प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ये हैं संगठन की प्रमुख मांगें

उन्होंने बताया कि संगठन ने अपनी 15 सूत्रीय मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंचाई हैं। इनमें किसानों को समय पर उचित मूल्य दिलाना, बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त करना, आवारा पशुओं से फसल बचाने के उपाय करना, सड़कों की मरम्मत और ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। भूपेंद्र राजपूत ने चेतावनी दी कि अगर 3 अक्टूबर 2025 तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन यमुना एक्सप्रेसवे पर शांति मार्च करेगा।

यह मार्च टेटी गांव के माइलस्टोन 83 से शुरू होकर सुरीर के माइलस्टोन 89 तक निकाला जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि 'आंदोलन की जिम्मेदारी पूरी तरह शासन-प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपते समय उपजिलाधिकारी माट श्रीमती रितु सिरोही मौजूद रहीं।'

उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मांग पत्र शासन तक भेजा जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान एकजुट होकर नारेबाजी भी करते रहे भाकियू नेताओं ने कहा कि जब तक किसानों और ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं का हल नहीं होता, संगठन इसी तरह आवाज उठाता रहेगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!