TRENDING TAGS :
Mathura News: भाकियू टिकैत का संगठन विस्तार: बलदेव ब्लॉक में बैठक, दर्जनों कार्यकर्ता जुड़े
Mathura News: मथुरा के बलदेव ब्लॉक में भाकियू टिकैत की बैठक, किसानों ने खाद-बिजली-बाढ़ समस्याएं उठाईं, नए जिला अध्यक्ष मीरा सिंह ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया।
Mathura News
Mathura News: बलदेव मथुरा भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बलदेव ब्लॉक के नगला महाराज सिंह गांव में संगठन विस्तार के लिए बैठक आयोजित की। यह बैठक जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह यादव के ट्यूबवेल पर हुई। बैठक में किसानों ने नए जिला अध्यक्ष मीरा सिंह का फूल-माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।बैठक में संगठन के पुराने पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। इनमें डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत, फसल की सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति, आवारा गोवंश की परेशानी, यमुना एक्सप्रेसवे निर्माण से जुड़ी 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे की मांग और बाढ़ से हुई फसल बर्बादी मुख्य रहीं। किसानों ने बताया कि गोकुल बिजलीघर से जुड़े ब्रह्माण्ड घाट फीडर की नलकूप लाइनें खेतों में पड़ी हैं, कई बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं लेकिन विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार ने किसानों से कहा कि यमुना नदी के तेज बहाव से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और अगली फसल पर भी संकट है। उन्होंने कहा कि अधिकार पाने के लिए किसानों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।जिला अध्यक्ष मीरा सिंह ने सरकार पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, जबकि किसानों को मजदूर बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने डीएपी-यूरिया की कमी, बिजली संकट, आवारा पशु और बाढ़ से हुई फसल बर्बादी के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया और कहा कि इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
बैठक में दर्जनों किसानों ने भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश परिहार, सुंदर सिंह काका, ललित शर्मा, अर्जुन प्रधान, कैप्टन बच्चू सिंह, रणजीत, पवन ठेकेदार, ऋषि, बिदा लाल, प्रेमपाल, सोनवीर, रानू मीडिया प्रभारी और गणेश तोमर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!