TRENDING TAGS :
Mathura News: दो थानों की सीमा विवाद में गिलट व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज नहीं, आंदोलन की चेतावनी
Mathura News: मथुरा में गिलट व्यापारी रहस्यमय तरीके से लापता, दो थानों की सीमा विवाद के चलते रिपोर्ट दर्ज न होने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश।
दो थानों की सीमा विवाद में गिलट व्यापारी की गुमशुदगी दर्ज नहीं, आंदोलन की चेतावनी (Photo- Newstrack)
Mathura News: मथुरा।गिलट व्यापारी मनीष अग्रवाल रहस्यमय में तरीके से लापता हो गए। परिजन बुधवार रात से उनकी तलाश कर रहे हैं। लेकिन शहर कोतवाली और गोविंदनगर थाने की पुलिस सीमा विवाद के कारण अब तक गुमशुदगी की दर्ज नहीं कर पाई है। और ना ही कोई ठोस कार्यवाही की है। इससे परिजनों और व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है। मनीष अग्रवाल बुधवार शाम को घर से निकले थे इसके बाद उनका फोन बंद हो गया और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका।
परिजनों ने रात भर संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह दोपहर खोजबीन के दौरान नए बस स्टैंड परिसर में मनीष की स्कूटी खड़ी मिली। स्कूटी में चाबी लगी हुई थी और डिग्गी में मनीष की हाथ की घड़ी तथा मोबाइल फोन भी बरामद हुए। इन परिस्थितियों में घटना को संदिग्ध बना दिया है।
इसी बीच परिजनों ने बताया कि मनीष के मोबाइल से उनके परिचित डॉक्टर अनुराग वेध को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा गया है। इस संदेश में डॉक्टर को मनीष की स्थिति का जिम्मेदार ठहराया गया है। यह संदेश मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है हालांकि पुलिस ने अभी तक इस पहलू पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मनीष की बहन संध्या और भाई कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि जब भी गुणसूत्र की दर्ज कराने शहर कोतवाली पहुंची तो उन्हें गोविंदनगर थाना भेज दिया गया।
वहीं गोविंदनगर थाना पुलिस ने क्षेत्राधिकार शहर कोतवाली का बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया। दोनों थानों के बीच इस खींचतान के कारण परिजन पूरी रात और पूरा दिन परेशान होते रहे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी होने का दावा कर रही है लेकिन परिजन और व्यापारी इस मामले में तत्काल सक्रियता की मांग कर रहे हैं। परिजनों की आंखों में डर और इंतजार की बेचैनी स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


