TRENDING TAGS :
Mathura News: ब्रजभूमि में ऐतिहासिक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा का भव्य स्वागत
Mathura News: दिल्ली से पटना साहिब तक जा रही ऐतिहासिक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा का मथुरा जनपद के कोटवन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया।
Mathura News
Mathura News: दिल्ली से पटना साहिब तक जा रही ऐतिहासिक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा का मथुरा जनपद में कोटवन बॉर्डर पर भव्य स्वागत किया गया। इस पवित्र यात्रा में गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज एवं खालसा की माता साहिब कौर जी के ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ को लेकर गुरुद्वारा मोती बाग साहिब दिल्ली से यात्रा प्रारंभ हुई है, जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में एक नवंबर को संपन्न होगी।यात्रा की अगवानी माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग श्री संदीप सिंह एवं माननीय राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख ने की। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने फूल बरसाकर और पटुका पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम छाता वैभव गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह यात्रा ब्रजभूमि को गुरु चरणों की धूल से पावन कर रही है। जिस स्थान पर गुरु के चरण रुकते हैं, वह स्थान तीर्थ बन जाता है। वहीं राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आज दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी का तेज और त्याग हमारे बीच साकार हुआ है।
यात्रा दिल्ली से आरंभ होकर फरीदाबाद, कोसीकलां, मथुरा, आगरा, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज होते हुए पटना साहिब तक जाएगी। कोटवन में इस पवित्र यात्रा का भव्य स्वागत श्रद्धा, भक्ति और एकता के अद्भुत संगम के रूप में देखने को मिला।दिल्ली से पटना साहिब तक जा रही ऐतिहासिक चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा का मथुरा जनपद में कोटवन बॉर्डर पर भव्य स्वागत हुआ। गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब के साथ गुरुद्वारा मोती बाग साहिब दिल्ली से यह यात्रा शुरू हुई है, जो एक नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगी। स्वागत में राज्यमंत्री संदीप सिंह व बलदेव सिंह औलख सहित जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। श्रद्धा और एकता के संगम ने ब्रजभूमि को गुरु चरणों की धूल से पावन कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



