Mathura News: 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व केमिकल सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

Mathura News: 20 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि लगभग 12 बजकर 53 मिनट पर शेरगढ़ थाना क्षेत्र के छाता रोड स्थित तुलाराम की धर्मशाला के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई।

Amit Sharma
Published on: 20 Aug 2025 6:02 PM IST
Mathura News: 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व केमिकल सहित 5 तस्कर गिरफ्तार
X

150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व केमिकल सहित 5 तस्कर गिरफ्तार   (photo: social media )

Mathura News: थाना शेरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपये बरामद की है। इसके साथ ही 26 बोरे श्रीराम पाली विनाइल क्लोराइड तथा घटना में प्रयुक्त एक ट्रक व एक महिन्द्रा कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से पाँच अभियुक्तों को दबोचकर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 20 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि लगभग 12 बजकर 53 मिनट पर शेरगढ़ थाना क्षेत्र के छाता रोड स्थित तुलाराम की धर्मशाला के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आबिद पुत्र दीन मोहम्मद उम्र 45 वर्ष असलम पुत्र दीन मोहम्मद उम्र 28 वर्ष साजिद पुत्र असलू उम्र 25 वर्ष यासिर पुत्र जान मोहम्मद उम्र 27 वर्ष व शहजान पुत्र हनीफ उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। सभी आरोपी हरियाणा राज्य के नूँह मेवात जनपद के रहने वाले बताए गए हैं।

मंसूबों पर पानी फिर गया

तस्कर ट्रक RJ-14GR-4729 और महिन्द्रा TUV-500 कार HR52E-2271 में माल भरकर कहीं सप्लाई करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। बरामद शराब की खेप हरियाणा से लाई गई थी और आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी थी।थाना शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

इस प्रकार की निरंतर कार्यवाहियों से पुलिस का मकसद न केवल शराब माफियाओं पर अंकुश लगाना है बल्कि आमजन को अवैध एवं जहरीली शराब के दुष्प्रभावों से भी बचाना है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!