Mathura News: मथुरा में 15 अक्टूबर को होगा डीईएएफ जागरूकता शिविर, जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन

Mathura News : मथुरा में 15 अक्टूबर को बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज ग्राउंड में होगा डीईएएफ जागरूकता शिविर, नागरिकों को डिजिटल सहायता मिलेगी

Amit Sharma
Published on: 13 Oct 2025 6:21 PM IST (Updated on: 13 Oct 2025 7:47 PM IST)
Mathura News: मथुरा में 15 अक्टूबर को होगा डीईएएफ जागरूकता शिविर, जिलाधिकारी करेंगे उद्घाटन
X

DEAF Awareness Camp ( Image From Social Media )

Mathura News : मथुरा में 15 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा 'जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष डी ए ई एफ पर ज़िला स्तरीय शिविर, जिसका ज़िलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह उद्घाटन करेंगे-आपको बता दे कि वित्त मंत्रालय द्वारा प्रारंभ "आपकी पूंजी, आपका अधिकार" जन-जागरण अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डी ई ऐ एफ़ विषय पर एक ज़िला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन

15 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है जो कि पूर्व से संचालित स्वदेशी मेले के अंतर्गत संपादित होगा । यह शिविर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तर प्रदेश स्टेट लेविल बेंकर्स कमेटी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जिलाधिकारी मथुरा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अग्रणी जिला कार्यालय मथुरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम में सभी बैंक (बैंक ऑफ बड़ोदा, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इन्डियन ओवरसीज़ बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नॅशनल बैंक, यू० पी० ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, इन्डियन बैंक) व एल०आई०सी० का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मथुरा द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का विवरण :विवरण जानकारी तिथि 15 अक्टूबर 2025 समय अपराह्न 03:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक स्थान बी.एन. पोद्दार इंटर कॉलेज ग्राउंड, आर्मी कैंट क्षेत्र, मथुरा में शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड बैंक जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, पेंशन एवं म्यूचुअल फंड से संबंधित राशि प्राप्त करने हेतु डिजिटल हेल्पडेस्क एवं सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

आवश्यकतानुसार KYC अपडेट, दावा प्रपत्र भरने एवं दस्तावेज़ सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। मथुरा जनपद के सभी नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएँ।हमारे संवाददाता केनरा बैंक के एल डी एम रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!