Mathura News: निजी विश्वविद्यालय हॉस्टल में बीटेक छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा

Mathura News: हॉस्टल में आग और धुएं के बीच छात्रा झुलसी मिली, जांच जारी

Amit Sharma
Published on: 17 Sept 2025 8:36 PM IST
Mathura News: निजी विश्वविद्यालय हॉस्टल में बीटेक छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा
X

Mathura News

Mathura News: मथुरा-दिल्ली हाईवे स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में बीटेक की 19 वर्षीय छात्रा की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और बीटेक के पांचवें सेमेस्टर में पढ़ रही थी।जानकारी के अनुसार, बुधवार को कक्षाओं से लौटने के बाद छात्रा ने हॉस्टल के कमरे (नंबर-3) को अंदर से बंद कर लिया। कुछ ही देर बाद कमरे से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। बगल के कमरे में रह रही छात्रा ने चीखने की आवाज सुनकर शोर मचाया। आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक छात्रा गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सीओ सदर, एसआई आरजे गौतम तथा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने देर रात तक हॉस्टल में जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हाईवे किनारे सैकड़ों हॉस्टल बिना अनुमति और नक्शे के संचालित हो रहे हैं। कई लोगों ने अपने घरों को ही हॉस्टल में बदल दिया है, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। इस घटना से आसपास के हॉस्टल संचालकों में भी हड़कंप मच गया है मथुरा-दिल्ली हाईवे पर स्थित निजी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में 19 वर्षीय बीटेक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमरे से आग और धुआं उठने पर दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन छात्रा झुलसी हुई मृत मिली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल उठाए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!