TRENDING TAGS :
Mathura News: राया में जलभराव से नाराज लोगों ने किया विरोध
Mathura News: राया जलभराव पर लोगों में आक्रोश, नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी।
राया में जलभराव से नाराज लोगों ने किया विरोध (photo: social media )
Mathura News: कस्बा राया के नीमगांव चौराहे पर जलभराव को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। आज सुबह स्थानीय लोगों ने रोड़ पर खड़े होकर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें नगर पंचायत राया के नीमगांव चौराहे पर जलभराव हो रहा है, जहाँ से होकर स्कूल जाने वाले बच्चे और स्थानीय लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ता है।
आज स्थानीय लोग एकत्रित होकर जलभराव वाले स्थान पर पहुंच गए और नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाकियू टिकेट की पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि हमनें जलभराव की समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल को फोन किया तो उन्होंने कहा मेरे पास कोई समाधान नहीं है, तुमसे जो हो वो कर लो।
स्थानीय लोगों को बहुत समस्या
यहाँ होकर स्कूल जाने वाले बच्चे निकलते हैं , स्थानीय लोगों को भी बहुत समस्या हो रही है। कस्बा राया के नीमगांव चौराहे पर लंबे समय से हो रहे जलभराव को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार स्थानीय लोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां से रोज स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। भाकियू टिकैत की पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि इस समस्या की जानकारी अध्यक्ष को दी गई, लेकिन उन्होंने समाधान से साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज लोगों ने चेतावनी दी कि जल्द ही जलभराव की समस्या का हल नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



