Mathura News: मथुरा: स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष पद हेतु 31 अक्तूबर तक आवेदन

Mathura News: उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष पद रिक्त, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025, केवल पात्र न्यायिक अधिकारी ही होंगे चयनित।

Amit Sharma
Published on: 29 Sept 2025 10:06 PM IST
Application for Standing Lok Adalat Chairman till October 31
X

स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष पद हेतु 31 अक्तूबर तक आवेदन (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुरेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ ने 12 जनपदों में स्थायी लोक अदालतों में अध्यक्ष पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन बांदा, कानपुर देहात, महोबा, मऊ, पीलीभीत, संतकबीर नगर, मुरादाबाद, चित्रकूट, कासगंज, झांसी, सहारनपुर और मेरठ जनपदों में रिक्त पदों के लिए मांगे गए हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

नियमों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए वही व्यक्ति पात्र होगा जो जिला न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश या उससे उच्च पद पर न्यायिक सेवा कर चुका हो। आवेदक दो वर्ष से पहले सेवानिवृत्त नहीं होना चाहिए।

वर्तमान में कार्यरत न्यायिक अधिकारी तभी आवेदन कर सकते हैं जब वे अगले तीन माह के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले हों। अध्यक्ष पद की अधिकतम अवधि पांच वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो पहले पूरी हो तक सीमित होगी।

नियुक्ति की शर्तें अध्यक्ष का चयन योग्यता आधारित साक्षात्कार, सेवा रिकार्ड, गोपनीय टिप्पणियां और चरित्र व प्रतिष्ठा के आधार पर होगा।नियुक्ति से पहले आवेदक को यह घोषणा करनी होगी कि उसका कोई वित्तीय या अन्य स्वार्थ नहीं है, जिससे कार्य प्रभावित हो सके।

विभागीय या सतर्कता जांच में शामिल अधिकारी आवेदन नहीं कर पाएंगे।चयनित अध्यक्ष को आवश्यकतानुसार एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा सकता है। वेतन और सुविधाएं चयनित अध्यक्ष को उसके अंतिम आहरित वेतन में से पेंशन घटाकर शेष वेतन और उस पर महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, 4/7, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ को भेज सकते हैं।किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 0522-2286395 पर संपर्क किया जा सकता है।

साक्षात्कार की तारीख उम्मीदवार को ईमेल से दी जाएगी। आवेदन पर हस्ताक्षर और घोषणा अनिवार्य हैं, अन्यथा आवेदन अमान्य माना जाएगा। अंतिम तिथि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2025 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!