TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में 23 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र, तकनीकी शिक्षा को मिलेगी मजबूती
Balrampur News: बलरामपुर में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 23 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में प्रदेश सरकार की पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग में नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में आयोजित लखनऊ मुख्य कार्यक्रम से जुड़े जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति में नवचयनित 23 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों एवं अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल संबोधन सुना।
विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार निष्पक्षता और पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराकर युवाओं की मेहनत और योग्यता का सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बड़ी संख्या में युवाओं को व्यवसाय एवं तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उनके सपनों को साकार करने का कार्य कर रही है।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने नवचयनित अनुदेशकों से अपेक्षा की कि वे सकारात्मक सोच और पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अनुदेशक स्वयं को नई तकनीकी से अपडेट रखें ताकि छात्र-छात्राओं को समयानुकूल बेहतर तकनीकी शिक्षा उपलब्ध हो सके।
बताया गया कि जनपद में 23 नए अनुदेशकों की नियुक्ति से आईटीआई में अनुदेशकों की संख्या 17 से बढ़कर 40 हो जाएगी। इससे व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, आईटीआई प्रिंसिपल सहित कई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!