TRENDING TAGS :
Mathura News: भैया दूज पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद
Mathura News: यम द्वितीया 2025 पर मथुरा में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग घोषित किए
यातायात डायवर्जन योजना यम द्वितीया-भैय्या दूज (photo: social media )
Mathura News: भाई-बहन के पवित्र स्नेह पर्व यम द्वितीया के अवसर पर मथुरा शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। जनपद मथुरा में 23 अक्टूबर 2025 को सुरक्षित, सुचारू एवं भीड़-रहित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु निम्नलिखित मार्गों पर अस्थायी प्रतिबंध व डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी
प्रतिबंधित एवं डायवर्जित मार्ग
लक्ष्मीनगर से मथुरा शहर की ओर — सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे; इन्हें गोकुल बैराज मोड़ से होकर अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। मसानी चौराहा से डींगगेट की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा; ऐसे वाहन सौ-सैय्या तिराहा व गोकुल रेस्टोरेंट की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
गोवर्धन चौराहा से कृष्णानगर/मथुरा शहर की दिशा में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे; उन्हें टाउनशिप तिराहे से भेजा जाएगा।
मंडी चौराहा से कृष्णानगर बिजलीघर की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे।
हाईवे कट व पुराना आरटीओ कट से धौली प्याऊ की दिशा में कोई भारी वाहन नहीं जाएगा।
रोडवेज की बड़ी बसें गोवर्धन चौराहा व नए बस अड्डे से भूतेश्वर की दिशा में नहीं आएंगी; ये बसें मालगोदाम रोड से चलेंगी।
हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर आने वाली रोडवेज बसें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
गोकुल बैराज मोड़ से शहर की ओर सभी भारी वाहन रोक दिए जाएंगे।
गोकुल बैराज मोड़/टैंक चौराहा से होलीगेट की ओर आने वाले वाहन मल्टीलेवल व अप्सरा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
क्वालिटी तिराहा, भरतपुर गेट, मिलन तिराहा, मसानी चौराहा (कच्ची सड़क), गोकरन तिराहा से होलीगेट/चौक बाजार की ओर सभी ऑटो व ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
कृष्णापुरी तिराहा से नगर निगम चौराहा तक भारी वाहन नहीं जाएंगे।
कृष्णापुरी तिराहा से आने वाले छोटे वाहन जीआईसी पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
जनरल गंज से बंगाली घाट की ओर दोपहिया वाहन नहीं जाएंगे।
मुख्य पार्किंग स्थल:
जीआईसी कॉलेज, सदर बाजार
सेठ बी.एन. पौद्दार स्कूल परिसर
रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार
बैकल्पिक पार्किंग
रेलवे ग्राउंड, धौली प्याऊ
रामलीला ग्राउंड, गोविंदनगर
बैरियर व्यवस्था
जीआईसी कॉलेज गेट, कृष्णापुरी तिराहा, बी.एन. पौद्दार कॉलेज गेट, क्वालिटी तिराहा, विकास बाजार, भरतपुर गेट, आर्य समाज फाटक, चौक बाजार, मिलन तिराहा, मसानी चौराहा, गोकरन तिराहा एवं भैंस बहोरा पर पुलिस बैरियर लगाए जाएंगे।
जनपद पुलिस द्वारा अपील:
शहरवासी व श्रद्धालु प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें एवं पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोगपूर्वक अनुपालन करें ताकि पावन पर्व शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!