TRENDING TAGS :
Balrampur News: दशहरा पर बलरामपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, पुलिस ने कसी कमर
Balrampur News: दशहरा 2025 के मद्देनज़र बलरामपुर में भारी वाहनों पर रोक, पुलिस ने सुरक्षा व यातायात के लिए डायवर्शन प्लान किया लागू।
Dussehra 2025 Balrampur Road Diversion
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में दशहरे के पर्व पर जनपद बलरामपुर में भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष रोड डायवर्शन योजना लागू की है। यह डायवर्जन 2 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शुरू होकर पर्व की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
डायवर्जन तुलसीपुर से आने वाले भारी और हल्के वाहन सिसई घाट पर रोक दिए जाएंगे। जिन वाहनों को बहराइच, गोंडा और उतरौला जाना होगा, उन्हें बेलहा गोंड से मोड़कर गौरा चौराहा होकर आगे भेजा जाएगा।बहराइच की ओर से आने वाले वाहनों में से तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को संखुईया तिराहे पर रोका जाएगा। वहीं, उतरौला और गोंडा की ओर जाने वाले वाहन बाईपास से आसानी से निकल सकेंगे।
गोंडा की ओर से आने वाले वाहनों को यदि तुलसीपुर जाना है तो उन्हें फूलवरिया बाईपास से उतरौला रोड पर रोक दिया जाएगा। जबकि बहराइच और उतरौला की दिशा में जाने वाले वाहनों को सामान्य रूप से आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी।उतरौला की ओर से आने वाले वाहनों में से तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को चुंगी नाका नहरवाला गंज पर रोका जाएगा। जबकि बहराइच और गोंडा की ओर जाने वाले वाहन बाईपास से गुजर सकेंगे।
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए लोग यात्रा की योजना समय से पहले बना लें। प्रशासन ने भरोसा जताया है कि सभी की सहभागिता से दशहरा पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!