TRENDING TAGS :
बलरामपुर: बारावफात पर यातायात डाइवर्जन, 5 सितंबर को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक भारी वाहन बंद
यातायात सुचारू रखने हेतु प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग तय किए, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
Balrampur Traffic Diversion( image from Social Media)
Balrampur News: जनपद में त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत जिले में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष डाइवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 05 सितंबर 2025 को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।
प्रशासन के आदेश के अनुसार, बहराइच की तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन, जिन्हें तुलसीपुर जाना है, उन्हें सेतुडीह कला पर ही रोक दिया जाएगा। वहीं गोंडा व उतरौला जाने वाले वाहनों को फुलवरिया बाईपास से उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।इसी प्रकार तुलसीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें उतरौला, गोंडा या बहराइच जाना है, उन्हें मेवलाल चौकी के पास रोक दिया जाएगा।गोंडा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें तुलसीपुर की तरफ जाना है, उन्हें फुलवरिया चौराहे पर रोका जाएगा। वहीं उतरौला और बहराइच जाने वाले वाहनों को फुलवरिया चौराहे से सीधे उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
इसके साथ ही उतरौला की ओर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें तुलसीपुर जाना है, उन्हें चुंगी नाका, नहर वाला गंज पर रोकने का प्रावधान किया गया है। वहीं गोंडा और बहराइच जाने वाले वाहनों को फुलवरिया चौराहे से उनके मार्ग पर भेजा जाएगा।
क्षेत्राधिकारी यातायात बलरामपुर ने बताया कि यह व्यवस्था त्यौहार के दौरान यातायात सुचारू रखने और आमजन को परेशानी से बचाने के लिए की गई है। उन्होंने परिवहन संचालकों व वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और नियमों का पालन करें, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।इस डाइवर्जन प्लान को लेकर पुलिस और यातायात विभाग की टीम सुबह से ही चौकन्नी रहेगी और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!