TRENDING TAGS :
Basti News: कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार, NH-28 लखनऊ-गोरखपुर 19 जुलाई से डायवर्ट
Basti News: गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले से लखनऊ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है।
कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार (photo: social media )
Basti News: आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर बस्ती जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (लखनऊ-गोरखपुर मार्ग) को 19 जुलाई की शाम 8:00 बजे से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और 24 जुलाई तक वाहनों का डायवर्जन जारी रहेगा। गोरखपुर और संत कबीर नगर जिले से लखनऊ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है।
बस्ती जिले से हर साल लगभग 5 लाख से अधिक कांवड़िए "बम भोले" का नारा लगाते हुए अयोध्या जाते हैं और सरयू नदी से जल भरकर वापस बस्ती जिले के भदेसर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। पूरे मार्ग पर जगह-जगह लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही जगह-जगह कैंप लगाकर डॉक्टरों की टीमें तैनात की गई हैं। कांवड़ियों के रुकने के लिए जगह-जगह टेंट की व्यवस्था भी कराई गई है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को 19 जुलाई से 24 जुलाई तक डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जा रही है और बाहर से भारी मात्रा में पुलिस बल भी मंगाया गया है। मंदिरों की सुरक्षा के लिए परिसर में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बस्ती जिले से अयोध्या की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है और इस राष्ट्रीय राजमार्ग को आठ सेक्टरों में बांटा गया है, जहाँ क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कोई भी व्यक्ति उत्पात मचाने की कोशिश करेगा, की जाएगी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी बस्ती ने यह भी सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति उत्पात मचाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या से बस्ती आने वाले कांवड़ियों की देखरेख के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और निरंतर निगरानी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी बस्ती ने सभी विद्यालयों को 22 जुलाई तक बंद करने का आदेश भी जारी किया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य गाड़ियों को डायवर्ट किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!