TRENDING TAGS :
महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक सम्पन्न
Mathura News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पूर्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
President Droupadi Murmu Visit to Mathura
Mathura News: भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के आगामी मथुरा आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में उच्च स्तरीय ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सुरक्षा, प्रोटोकॉल, यातायात व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की। इस अवसर पर मंडलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक में राष्ट्रपति के भ्रमण मार्ग, कार्यक्रम स्थल एवं दर्शनीय स्थलों पर सुरक्षा की सघन समीक्षा की गई। एडीजी ने निर्देश दिए कि संपूर्ण जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल सतर्क रहे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, वीआईपी रूट पर बैरिकेडिंग एवं साफ-सफाई के साथ-साथ आमजन को होने वाली असुविधाओं को न्यूनतम करने के निर्देश दिए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले मॉक ड्रिल कराई जाएगी, ताकि सुरक्षा इंतजामों की वास्तविक स्थिति का आकलन हो सके। वहीं, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं विद्युत विभाग को विशेष रूप से सतर्क रहने और अपने-अपने स्तर पर व्यवस्थाएं पुख्ता करने के आदेश दिए गए।
बैठक में यह भी तय हुआ कि राष्ट्रपति के भ्रमण स्थल पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को गरिमामय ढंग से संपन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मथुरा ब्रजभूमि की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा की झलक राष्ट्रपति को अवश्य दिखाई देनी चाहिए।
उच्च अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों से कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सुनिश्चित करें कि महामहिम राष्ट्रपति का मथुरा दौरा ऐतिहासिक और यादगार बने।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



