Mathura News: बरसाना में श्रद्धा और सादगी से मनाया गया श्रीराधारानी का जन्मोत्सव

Mathura News: बरसाना में राधाष्टमी पर श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठा संपूर्ण बृजमंडल

Amit Sharma
Published on: 31 Aug 2025 9:18 AM IST
X

Mathura News: समूचे बृजमंडल के मथुरा जनपद स्थित बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सादगी के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे श्रीराधारानी का पंचामृत से विधिवत अभिषेक किया गया। अभिषेक के समय ही तेज आवाज के साथ आकाश में बिजली चमकी और मूसलधार वर्षा होने लगी। ऐसा प्रतीत हुआ मानो इंद्रदेव ने स्वयं राधारानी के जन्मोत्सव का स्वागत किया हो।इस वर्ष राधाष्टमी के अवसर पर भीषण गर्मी से श्रद्धालुओं को राहत मिली। बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी मौसम के अनुकूल वातावरण से प्रसन्न दिखाई दिए। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे और श्रीराधारानी के जन्माभिषेक के साक्षी बने।

सांझ ढलते ही पूरा नगर रंग-बिरंगी झालरों से सजा नजर आया। हर चौक और मंदिर में "राधे-राधे" की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालु लाडलीजी के महल की ओर बढ़ते हुए अपने अधरों पर बधाई गीत गा रहे थे। यह दृश्य मानो संपूर्ण नगर को भक्ति-रस में सराबोर कर रहा था। सखियां श्रृंगार कर आल्हा और बधाई पदों पर थिरक उठीं। महिलाएं समूह बनाकर पद गा रही थीं और बच्चे ढोलक-करतल की ताल पर झूमते नजर आए।

उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस अवसर पर कहा,“बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बन गया है। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से जिलाधिकारी और एसएसपी लगातार निगरानी कर रहे हैं।”

कैबिनेट मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को राधाष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं।

राधाष्टमी पर्व का उत्सवपूर्ण वातावरण

सुबह ब्रह्ममुहूर्त में पंचामृत से अभिषेक

लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति

गलियों में भक्ति गीतों की ध्वनि

महिलाओं-बच्चों का नृत्य व कीर्तन

शाम को नगर में रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट

प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!