TRENDING TAGS :
Mathura News: संतों का ऐलान: दीपावली पर दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ न बेचें मुस्लिम व्यापारी
Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के वादी दिनेश फलाहारी महाराज समेत संतों ने कहा— दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों और दीपक की बिक्री में सिर्फ हिंदू ही रहें शामिल।
Mathura News: मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर-मस्जिद मामले के वादी दिनेश फलाहारी महाराज सहित ब्रजभूमि के कई संतों ने दीपावली पर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। संतों ने कहा कि दीपावली सनातनी समाज का सबसे पवित्र त्यौहार है, इसलिए दीपदान और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री में केवल हिंदू ही सहभागिता करें।
संतों ने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम व्यापारी मूर्तियाँ और दीपक बनाकर बेच रहे हैं, जबकि यह लोग स्वच्छता और धार्मिक शुचिता का पालन नहीं करते। उन्होंने कहा कि “ये लोग शौच के बाद हाथ तक नहीं धोते और उन्हीं हाथों से देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाते हैं। ऐसे में पवित्र त्यौहार की भावना आहत होती है।”
दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि मुस्लिम समाज यदि हिंदुओं को ‘काफ़िर’ समझता है, तो फिर उन्हें हिंदू त्यौहारों में व्यापार नहीं करना चाहिए। “वे अपने मक्का-मदीना में अपने अल्लाह या पैगंबर मोहम्मद साहब के लिए मूर्तियाँ बनाएं, हमारे देवी-देवताओं की मूर्तियों से दूर रहें,” उन्होंने कहा "संतों ने सरकार से यह भी मांग की है कि मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को दीपक या लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ बेचने से रोका जाए। उनका कहना है कि इससे न केवल धार्मिक पवित्रता बनी रहेगी, बल्कि सनातनी समाज शांति और श्रद्धा के साथ दीपावली मना सकेगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!